India vs Bangladesh Pink Ball Test: Ishant Sharma strikes, Imrul Kayes departs for 4 |वनइंडिया हिंदी

2019-11-22 14

Bangladesh have lost their first wicket in Imrul Kayes after winning the toss and opting to bat first against India in the first ever Day-night Test at the Eden Gardens in Kolkata. Ishant Sharma trapped the opener plumb in front to become the first Indian to bag a wicket with the pink ball.

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को पहले गेंदबाजी सौंपी, इशांत शर्मा ने पारी सांतवे ओवर में बड़ी सफलता हासिल की, इमरुल कायस को इशांत ने एलबीडबल्यू आउट किया। कायस 15 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए।